प्रयागराज, सितम्बर 9 -- जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल में आत्मनिर्भरता और उद्देश्यपूर्ण जीवन को बढ़ावा देने के लिए गीता में कल्पित कर्मयोग का विज्ञान पर प्रबोधक कार्यशाला का आयोजन किया गया। सनातन एकता मिशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पाठक विशिष्ट वक्ता रहे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सेवा, स्पष्टता और क्रिया में निहित जीवन का तरीका है। उन्होंने छात्रों को अनिर्णय से ऊपर उठने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य सुष्मिता कानूनगो ने सकारात्मक सोच, आंतरिक शक्ति और स्पष्ट जीवन दर्शन के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...