रांची, जनवरी 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची आर्च डायसिस के आर्च बिशप विंसेंट आइंद रविवार को संत फ्रांसिस कैथोलिक चर्च, बहेया पहुंचे। यहां उन्होंने पवित्र मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि एकता, प्रेम, सहानुभूति और सहिष्णुता एक अच्छी कलीसिया के मूल गुण हैं। यह तभी संभव है जब हम अपने जीवन में निरंतर सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करें। उन्होंने जोर दिया कि ईश्वर के बताए मार्ग पर चलकर ही हम दूसरों के प्रति प्रेम व्यक्त कर सकते हैं। धर्मविधि के पश्चात आर्च बिशप ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इससे पूर्व कलीसिया मंडली द्वारा उनका पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया गया। इस अवसर पर बहेया के पल्ली पुरोहित फादर संजय तिर्की, फादर अजय मिंज और फादर असीम मिंज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित ...