पिथौरागढ़, जून 23 -- पिथौरागढ़। राजकीय महाविद्यालय मुवानी में नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सोमवार को महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. गिरीश चंद्र पंत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. पंत ने कहा कि युवाओं को सकारात्मक जीवनशैली अपनानी चाहिए। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला और सभी को समाज में नशा उन्मूलन के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने नशा मुक्त भारत के निर्माण की शपथ ली। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चला। यहां डॉ. संजीव कुमार, डॉ. रुपेश कुमार, डॉ. सुधीर कुमार, राजकमल किशोर, डॉ. नीमा जोशी, भावना, वीरेंद्र सिंह, अंशुल स्वरुप टम्टा, मनीषा चंद्र, सोनिया राठौर सहित अन्य कर्मी व विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...