टिहरी, फरवरी 25 -- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर परिवहन विभाग, पुलिस और बीआरडी की संयुक्त टीम ने ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे के भूस्खलन प्रभावित व दुर्घटना संभावित क्षेत्र ताछला और ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के सकानीधार में चारधाम यात्रा के मद्देनजर रडार स्पीड साइन बोर्ड लगाए हैं। मंगलवार को एआरटीओ सत्येंद्र राज ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग के तहत जिले के बद्रीनाथ और गंगोत्री हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने के उद्देश्य से विभागीय कार्मिक और विशेषज्ञों ने उक्त साइन बोर्ड लगाए हैं। बताया कि रडार स्पीड साइन बोर्ड में रडार तकनीक का इस्तेमाल करके वाहनों की गति का पता लगता है। उसे डिजिटल डिस्प्ले पर प्रदर्शित किया जाता है। यह साइन बोर्ड वाहनों की गति को कम करने में मदद करता है। इन साइन से वाहनों की गति पैटर्न का डेटा इकट्ठा किया जा सकता ...