गोपालगंज, जनवरी 24 -- सिधवलिया। सिधवलिया थाना क्षेत्र के सकला गांव में शनिवार को सियार के अचानक हमले से अफरा-तफरी मच गई। सियार ने गांव के चार लोगों को काटकर घायल कर दिया। जिससे पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल बन गया है। घटना के बाद ग्रामीणों में डर व्याप्त है। लोग घरों से निकलने में सतर्कता बरत रहे हैं। जानकारी के अनुसार सियार ने सकला गांव की प्रीति कुमारी, संजू कुमारी, रामबाबू राय और सुभाष कुमार साह पर हमला कर उन्हें काट लिया। इन्हें तुरंत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। सभी को एंटी-रेबीज इंजेक्शन दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...