चंदौली, अगस्त 5 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में फोरलेन सड़क के निर्माण के दौरान पेयजल पाइप को टूटे हुए छह दिन बीत चुके हैं। वहीं सुबह और शाम को आपूर्ति शुरू होते ही पानी बर्बाद हो रहा है। जिससे सड़क पर पानी फैल रहा है। इससे आने जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं पेयजल का संकट भी गहरा गया है। इससे करीब पचास हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी समस्या को लेकर अनजान बने हुए है। टिमिलपुर में जल निगम की तीन लाख लीटर की पानी टंकी से सकलडीहा, तेन्दुईपुर, टिमिलपुर, नागेपुर, सिरोहुपुर, ईटवा, तेन्दुई गांव के करीब पचास हजार से अधिक लोगों के घरों में पेयजल आपूर्ति होती है। फोरलेन सड़क निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही से टिमिलपुर में जल निगम की पाइप छह दिन पूर्व क्षतिग्रस्त हो गयी थी। जिसके कारण...