चंदौली, दिसम्बर 23 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा में बीते तीन साल से हाइवे सड़क निर्माण हो रहा है। इसके बाद भी कस्बे मे एक किमी सड़क का निर्माण दोनों ओर पूरा नहीं हो पाया है। रविवार को बगैर सूचना दिये कार्यदायी संस्था की ओर से सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर हाइवे निर्माण के लिये रास्ता बंद कर दिया गया। जिससे सुबह से लेकर शाम तक आने जाने वालों को काफी परेशानी हुई। वहीं सेामवार को दूसरे दिन भी मार्ग बंद होने से आने जाने वाले राहगीर और स्कूली वाहनों को काफी समस्या हुई। सकलडीहा में हाइवे निर्माण को लेकर व्यापारी से लेकर पटरी दुकानदार परेशान है। डा.आम्बेडकर तिराहा से होकर रेलवे स्टेशन सकलडीहा जाने वाले यात्रियों को काफी समस्या हो रही है। सकलडीहा अलीनगर तिराहा बंद कर दिये जाने से मुगलसराय और वाराणसी से आने जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों क...