मधुबनी, अगस्त 14 -- पंडौल,एक संवाददाता। सकरी थाना क्षेत्र के बिरसायर गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। मृतका की पहचान रबिना खातून के रूप में हुई है, जिसकी शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व मो. नेहाल से हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही वह मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का शिकार हो रही थी। घटना बुधवार की रात की बताई जा रही है, जबकि पुलिस को इसकी सूचना गुरुवार सुबह मिली। सूचना पाकर सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। सभी आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ...