दरभंगा, जनवरी 11 -- बेनीपुर। राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दरभंगा एवं मधुबनी जिला के लोगों को नए वर्ष नई तोहफा देने की पहल शुरू कर दी है। सांसद श्री झा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दरभंगा से बेनीपुर धरौड़ा तथा सकरी से बिरौल तक 4 लाइन सड़क निर्माण की मांग की थी। इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री सकारात्मक पहल की है। मंत्री ने सांसद को भेजे पत्र में कहा है कि दोनों सड़क का फोर लाइन बनाने की दिशा में अग्रतार कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को आदेश प्रेषित कर दिया गया है। सांसद 24 दिसंबर 2025 को केंद्रीय मंत्री को पत्र भेजा था। इस मामले को संज्ञान लेते हुए मंत्री ने पहल शुरू किया है। इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष है तथा सांसद श्री झा के महत्वपूर्ण सड़क ...