बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- सकरी नदी पर बनेगा 7.73 करोड़ से पुल रानीसराय के पास विधायक कौशल ने किया शिलान्यास कहा 60 हजार से अधिक लोगों को होगा लाभ पावापुरी, निज संवाददाता। स्थानीय लोगों के लंबे इंतजार के बाद सकरी नदी पर पुल बनने का रास्ता साफ हो गया है। लगभग सात करोड़ 73 लाख 55 हजार रुपये से इस पुल बनेगा। इसका शिलान्यास विधायक कौशल किशोर ने किया। विधायक ने इसे क्षेत्र के विकास की बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि पुल बनने से 60 हजार से अधिक लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अब तक लोगों को नदी पार करने में बड़ी परेशानी होती थी, बरसात के समय तो स्थिति और भी विकट हो जाती थी। पुल निर्माण पूरा होने के बाद आसपास के गांवों के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और आवागमन में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि यह पुल सिर्फ एक निर्माण काम नहीं बल्कि विकास की र...