मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- सकरा। रेपुरा गांव से गुरुवार की देर रात पुलिस ने हथियार और दो गोली के साथ कुंदन ठाकुर को गिरफ्तार किया है। वह पारिवारिक विवाद में घर पर हंगामा कर रहा था। कुंदन की पत्नी बबीता ठाकुर और उसके पुत्र गुलशन कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सकरा थानेदार सुखविंदर कुमार ने बताया कि हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...