मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की डिहुली इसहाक पंचायत के डिहुली गांव के वार्ड-3 निवासी लालो बैठा के 32 वर्षीय पुत्र नीतीश रजक का शव मंगलवार को फंदा से लटका मिला। परिजनों ने शव को फंदा से नीचे उतारा। सूचना पर सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान परिजनों ने युवक को मानसिक रूप से बीमार बता शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसका दाह संस्कार के दिया। सकरा थानाध्यक्ष सुखविंदर कुमार ने बताया कि परिजनों ने युवक को मानसिक रूप से बीमार बता कानूनी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया। इसपर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...