मुजफ्फरपुर, मई 8 -- सकरा। बंगाही गांव में बीते बुधवार की देर रात नशेड़ियों ने ससुराल आए रेपुरा निवासी प्रफुल्ल कुमार की पिटाई कर दी गई। उसे सकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि युवक शादी समारोह में शामिल होने आया था। रात में पूजा मटकोर के बाद भोज हो रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ युवक नशे की हालत में आए और तैयार खाना फेंकने लगे। विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने सोने की हनुमानी और दो हजार रुपए छीनने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर प्रफुल्ल के भाई सुशील कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...