मुजफ्फरपुर, मई 23 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव में शुक्रवार को छत से गिरकर जयराम पासवान की दस साल की पुत्री शालिनी कुमारी की मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन रेफरल अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर के दिया गया। वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गांव में चर्चा है कि डीजे बॉक्स बच्ची पर गिर गया, जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई है। डीजे पड़ोसी के घर जन्मदिन के अवसर पर लाया गया था। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बरियारपुर थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...