मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- सकरा। रायपुर दुबहा गांव में सोमवार की रात करंट लगने से बालेश्वर दास के पुत्र जवाहर दास (50) की मौत हो गई। वह राजमिस्त्री का काम करते थे। परिजनों ने बताया कि घर में बल्ब नहीं जलने पर ठीक कर रहे थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। मुखिया प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने बताया कि करंट से राजमिस्त्री की मौत हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...