मुजफ्फरपुर, सितम्बर 17 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के समस्तपुर गांव में मंगलवार रात अचानक एक घर में आग लग गई। इमसें घर सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग ग्रामीण रामोद सिंह और उनके भाई के घर में लगी। ग्रामीणों के सहयोग से सकरा थाना से पहुंचे मिनी दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। तब तक घर और लाख रुपये का सामान जल गया था। गांव में चर्चा है कि संपत्ति विवाद में घर में आग लगाई गई है। मामले में थाने में देर रात तक आवेदन नहीं दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...