मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रेफरल अस्पताल परिसर से गुरुवार को कैंडल जुलूस निकाला गया। इसमें बीते दिनों प्रसूता दिशा कुमारी की मौत से आक्रोशित परिजन न्याय और मुआवजे की मांग कर रहे थे। अस्पताल भवन के मुख्य गेट पर अस्पताल प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस अस्पताल परिसर से बाहर निकला, जो थाना चौक, सुजावलपुर चौक, सबहा तक गया। दिशा कुमारी के पिता मिश्रीलाल पासवान, चाचा सुरेंद्र पासवान ने बताया कि प्रसूता को न्याय मिलना चाहिए। दोषी डॉक्टर, नर्स पर कार्रवाई हो, परिजनों को 20 लाख मुआवजा मिले और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस बीच यू ट्यूबर द्वारा बयान लेने के दौरान मारपीट हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शा...