कन्नौज, दिसम्बर 28 -- सकरावा, संवाददाता। क्षेत्र के सकरावा कस्बे के मेन रोड बाजार में रविवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला। आलू की कीमतें बेहद कम होने से हताश किसी अज्ञात व्यक्ति ने ग्रामीण बैंक के पास दुकानों के सामने मुख्य सडक़ पर बड़ी मात्रा में आलू फेंक दिए। इससे पूरे बाजार में अव्यवस्था फैल गई और राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सडक़ पर बिखरे पड़े आलू को उठवाने की मांग की। आलू के दामों में आई भारी गिरावट के चलते किसानों में भारी निराशा व्याप्त हो गई है। उसका एक ताजा उदाहरण सकरावा कस्बे के मुख्य बाजार में उस समय देखने को मिला, जब किसी निराश और परेशान किसान द्वारा भारी मात्रा में आलू सडक़ पर ही फेंक दिए गए। इसके चलते आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वाह...