सुल्तानपुर, मई 27 -- सुलतानपुर। विकासखण्ड करौंदीकलां क्षेत्र के निषाद बस्ती, सकरदे में 22 जून को आयोजित मोस्ट प्रांतीय सम्मेलन की तैयारी के अनुक्रम में मोस्ट जागरूकता मीटिंग की गई। कार्यक्रम के आयोजक हरिलाल निषाद (मिस्त्री) तथा संरक्षक पूर्व प्रधान राम सतन निषाद रहे। उक्त अवसर पर मोस्ट निदेशक शिक्षक श्यामलाल 'गुरूजी' ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी बताएं कि पिछड़ी जातियों के भोले-भालों को आरक्षण के नाम पर गुमराह कर कब तक छला जाता रहेगा। क्योंकि पिछले एक दशक से देख रहा हूं कि जब-जब चुनाव आता है तब-तब आरक्षण देने की सुगबुगाहट शुरू हो जाती है, कभी-कभी तो नेता लोग यहां तक कहते हैं कि चुनाव आचार संहिता के कारण आरक्षण रुक गया है। लेकिन वोट लेने के बाद फिर अगला चुनाव नजदीक आने पर वही प्रक्रिया दोहराई जाती है। उक्त अवसर पर मोस्ट प्रमुख जीशान अहमद,...