महाराजगंज, नवम्बर 28 -- भिटौली। थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी जोगेंद्र पटेल (55) का सउदी अरब में बीते 30 अक्तूबर को मौत हो गई थी। एक महीने बाद गुरुवार को जोगेन्द्र का शव गांव पहुंचा, इससे परिवार में कोहराम मच गया। जोगेन्द्र की पत्नी विंदु (50) की मौत पांच वर्ष पूर्व हो चुकी है। इकलौते पुत्र रवि पटेल (28) का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि जोगेंद्र पटेल पिछले चार वर्षों से अपनी रोज़ी-रोटी के लिए सऊदी अरब में गये थे। अचानक हुई उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...