लखनऊ, नवम्बर 11 -- सऊदी का वीजा दिलाने के नाम पर जालसाजों ने रियल एस्टेट कंपनी की महिला कर्मी से 2.55 लाख रुपये की ठगी कर ली। फर्जी वीजा व टिकट देख पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने एक कमरे में बुलाकर छेड़खानी कर धमकी दी। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के आदेश पर ठाकुरगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उन्नाव जिले की एक महिला रियल एस्टेट कंपनी में नौकरी करती है। महिला के मुताबिक 1 फरवरी को उनकी मुलाकात बालागंज के हाजी मार्केट स्थित इरफान के जमजम ट्रेवेल्स में आफरोज से हुई थी। आरोपी ने कहा था कि वह लोगों को वीजा दिलाकर सऊदी अरब नौकरी के लिए भेजता है। इस बीच आफरोज ने अबू साद नाम के व्यक्ति से फोन पर बात कराई। आरोपियों ने महिला से कहा कि यदि किसी को सऊदी जाना हो तो बताना। कमीशन के तौर पर मुनाफा भी मिलेगा। इस भरोसे पीड़िता ने सर्वेश कु...