चंदौली, फरवरी 28 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली से संबंध दुलहीपुर चौकी के पीछे स्थित शहीद के बंद मकान में बीते दिनों चोरी हो गई। चोरी की जानकारी उसके परिवार सहित सउदी से लौटने पर हुई। पीड़ित के अनुसार लाखों की चोरी हुई है। कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन करने में जुटी है। दुलहीपुर निवासी शाहिद अली बीते एक पखवाड़ा पूर्व परिवार सहित सउदी गया था। इस दौरान मकान में ताला बंद रहा। वही कुछ दिन बाद ही पड़ोस के लोगों ने ताला टूटने की खबर शाहिद को दी थी। बीते 22 फरवरी को घर पहुंचने पर लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी होने की जानकारी हुई। पीड़ित के अनुसार लगभग दस लाख की चोरी हुई है। कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...