जौनपुर, जून 23 -- शाहगंज/ सुईथाकला |हिन्दुस्तान संवाद । विदेश में नौकरी करने गए कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 55 वर्षीय मोहनुद्दीन की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती शव को भारत लाना था। 36 दिन तक चली कानूनी प्रक्रिया के बाद शव सऊदी से 22 जून को लखनऊ एयरपोर्ट पर लाया गया। इसके बाद शव लेकर लोग घर पहुंचे। क्षेत्र के बीबीगंज चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मोहनुद्दीन आखिरी बार 20 फरवरी 2025 को सऊदी अरब के रियाद में नौकरी करने गया था। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ने उन्हें बेहतर भविष्य की उम्मीद में विदेश भेजा था। उनकी कमाई से घर की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही थी। लेकिन 16 मई को अचानक उनका परिजनों से संपर्क टूट गया। घर वालों ने जब सऊदी अरब में रहने वाले परिचि...