गोंडा, अक्टूबर 14 -- नवाबगंज, संवाददाता। सऊदी अरब के रियाद शहर में नौकरी करने गए स्थानीय युवा की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारतीय दूतावास से युवा द्वारा अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना परिजनों को दी गई। गोण्डा-अयोध्या हाईवे के किनारे बसे नवाबगज गिर्द के मजहन पुरवा का कुलदीप निषाद (22) 22 जुलाई 2024 को प्राइवेट चालक का काम करने सऊदी अरब गया था। वह वलैया क्षेत्र में निजी चालक के रूप में काम करता था। सोमवार की शाम करीब पांच बजे परिवार को घटना के हफ्ते भर बाद सूचना मिली कि छह अक्टूबर को कुलदीप ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही घर में मातम छाया गया। युवक की मां गीता देवी और पिता भरथे निषाद पूरी तरह टूट गए। कुलदीप अपने दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई रंजीत निषाद घर पर ह...