कौशाम्बी, अक्टूबर 7 -- युवक को सऊदी अरब भेजने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मंगलवार को मामले की शिकायत थाने में की और कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। संदीपनघाट थाने के जलालपुर बोरियो गांव निवासी मो. नासिर पुत्र मो. राशिद ने बताया कि गांव का ही एक युवक उसे सऊदी अरब भेजने के नाम पर 55 हजार रुपये लिये थे। सऊदी अरब भेजने को कहने पर वह आनाकानी करता रहा। मंगलवार सुबह रकम वापस मांगने पर वह गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा। लोगों ने बीच बचाव कर माहौल शांत कराया। पीड़ित ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...