गाज़ियाबाद, अक्टूबर 5 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र में ठगों ने सिलाई फैक्टरी में काम करने वाले कारीगर के नाम से कॉल कर फैक्टरी मालिक से 60 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी की इकराम नगर कॉलोनी में रहने वाले शमीम की घर के पास ही सिलाई की फैक्टरी है। उन्होंने बताया कि फैक्टरी में काम करने वाला कारीगर कियामुद्दीन सऊदी अरब गया हुआ है। 19 अगस्त को कारीगर के नंबर से कॉल आई। कॉलर ने बताया कि वह वापस आ रहा है और कोई सामान वहां से मंगवाना हो तो बता दें। कॉलर ने उनके खाते में पांच लाख रुपये डालने और पैसे घर आकर लेने की बात कही। कुछ देर बाद ठगों ने पंजाब नेशनल बैंक के नाम पर वॉट्सऐप कॉल की और उनके खाते में पांच लाख रुपये जमा करने की बात बताई। थोड़ी देर बाद ही कारीगर की कॉल आई और कहा कि उ...