अलीगढ़, जून 2 -- फोटो.. अलीगढ़। इंद्रा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट देहली से रविवार को लोगों ने हज हेतु सऊदी अरब के लिए उड़ान भरी। अब्दुल समद, राष्ट्रीय सचिव, खुद्दाम ए हज समिति ने बताया हज 2025 के लिए देहली एयरपोर्ट से हारून रशीद, कलीम अंजुम, निदा वासिक, अब्दुस शमी फैजी, अहिल्या ने सऊदी अरब सऊदी एयरलाइन से उड़ान भरी। राष्ट्रीय सचिव खुद्दाम ए हज समिति और आजमीन हज के साथ अब्दुल रशीद, वासिक इमाम, हज ट्रेनर, ए. कौसर, मूसा हारून, आतिफ हफीज, ईसा हारून, रुकय्या कौसर, इनकी हमशीरा, अदिल रशीद, अदनान अदिल, हुमायूं रशीद, अहिल्या, अनवर आजमीन ए हज की विदाई के समय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...