बुलंदशहर, फरवरी 2 -- सऊदी अरब की करेंसी देने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की है। जिला हापुड़ के थाना धौलाना निवासी हशमुद्दीन पुत्र जुम्मा ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। इस नंबर से उसकी लगभग चार-पांच दिन से बात हो रही थी। फोन करने वाले ने 28 जनवरी को उसे नुमाईश ग्राउन्ड बुलाया, जहां उसे सऊदी अरब के लगभग 350 नोट दिखाये थे तथा पीड़ित से कहा कि तुम्हें यदि नोटों की जरूरत है तो तीन लाख रुपये में सऊदी करेंसी दे देगा। इस पर पीड़ित ने कहा कि पहले डेढ़ लाख रुपये देगा, नोट चलने के बाद डेढ़ लाख रुपये बाद में दिए जाएंगे। आरोपी के झांसे में आकर पीड़ित डेढ लाख रुपये लेकर नुमाइश ग्राउंड पहुंचा और आरोपी को डेढ़ ला...