सीतापुर, जून 22 -- सिधौली, संवाददाता। कस्बा निवासी ने एक युवक से सऊदी भेजने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित को पैसा वापस करने से किया इनकार। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर पर कार्रवाई न होने पर सीओ को आईजीआरएस द्वारा शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना महमूदाबाद के ग्राम खेरिया शाहीनपुर निवासी रामराज पुत्र सियाराम ने शिकायती पत्र में बताया कि उसने सिधौली के मोहल्ला प्रेमनगर दक्षिणी निवासी एक युवक को सऊदी भेजने के लिए वीजा हेतु एक लाख 35 हजार रुपये आनलाइन तथा 25 हजार रुपए नकद दिये थे। लगभग तीन माह बीत जाने के बाद न तो मुझे सउदी भेज रहे हैं। विपक्षी पीड़ित का पैसा भी वापस नहीं कर रहे हैं। बहुत कहने पर पीड़ित को मुम्बई बुलाया और कहा कि तुम दुबई चले जाओ। जब पीड़ित ने दुबई जाने से मना किया तो कहा चाहे जो करना हो करो हम सउद...