फतेहपुर, दिसम्बर 9 -- फतेहपुर। हुसेनगंज थाना के महोई गांव निवासी शमीम अहमद ने अपने ही परिचित पर 1.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस में सुनवाई न होने कोर्ट का सहारा लिया। शमीम अहमद ने बताया कि वह वर्ष 2022 में रोजगार के लिए सऊदी अरब गए थे। विदेश में रहते हुए उन्होंने अपने मित्र विनोद कुमार निवासी चमनगंज मजरा बम्हरौली के बैंक खाते में अलग-अलग तिथियों में कुल तीन लाख 36 हजार रुपये भेजे थे। लेकिन यह रकम विनोद ने उसके परिजनों को नहीं दी। सऊदी से लौटने पर जब पैसा मांगा तो विनोद ने देने से इंकार कर दिया। मामले की शिकायत पर हुसेनगंज पुलिस ने दोनों पक्षों में पंचायत कराई, जिसमें विनोद ने 20 मई 2025 को केवल एक लाख 86 हजार रुपये लौटाए और शेष डेढ़ रुपये 20 जून 2025 तक देने का लिखित वादा किया। लेकिन तय तिथि पर भी उसने रकम नहीं चुकाई बल्कि ग...