प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 22 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सई नदी में अज्ञात महिला का शव उतराया देख ग्रामीणों ने सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की। शिनाख्त न होने पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन से चार दिन पुराना शव बताया जा रहा है। लीलापुर थाने के मत्तूपुर बोझी सई नदी के घाट पर शनिवार को सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने महिला का शव देखा तो हैरान रह गए। सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शिनाख्त शुरू की। हरे रंग टी-शर्ट व सफेद सलवार के पहनावे में मिले महिला का शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है। शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले हैं और न ही महिला के पास ...