अंबेडकर नगर, जनवरी 7 -- सफाई व्यवस्था की समय समय पर हो समीक्षा तो तय हो सुधार अम्बेडकरनगर। वैसे तो नगर में प्रतिदिन सफाई का काम होता है, लेकिन नगर के कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहाँ बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। ऐसी में गन्दगी पसरी रहती है। सफाई कर्मी मोहल्लो व गलियों में रोज सफाई करने भी नहीं पहुंचते। ऐसे में इसका खामियाजा आम लोगों क़ो ही भुगतना पड़ता है। इस व्यवस्था में सुधार तभी तय हो सकता है, जब सफाई व्यवस्था की समय समय पर समीक्षा की जाए। साथ ही लोगों से जरुरी फीडबैक भी लिया जाए। नगर के राजू सोनी व मुकेश का कहना है कि नगर में साफ सफाई तो होती है, लेकिन कई बार सफाई कर्मी की लापरवाही से व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। ऐसे में जो भी लापरवाही दिखाए उसकी जिम्मेदारी तय की जाए। अब प्रतिदिन एक ही पाली में होंगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड ...