भागलपुर, सितम्बर 28 -- जमुई। रविवार को दुर्गा मां का सातवां रूप कालरात्रि की पूजा अर्चना का दिवस है. हिंदू धर्म में मां कालरात्रि का विशेष महत्व है। मां कालरात्रि की महिमा पर केकेएम कॉलेज के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर कहा कि भय और संकट से मुक्त करने वाली शक्ति का ही दूसरा नाम कालरात्रि है। मां कालरात्रि संहार और सृजन का संगम है। अन्याय का अंत और धर्म की स्थापना मां कालरात्रि का संदेश है। काल को जीतने वाली कालरात्रि है। विनाश में ही सृजन की संभावना छुपी है। यही कालरात्रि का सत्य है। भक्तों के लिए मां कालरात्रि रक्षा की अजेय ढाल बन जाती हैं। उन्होंने कहा कि मां कालरात्रि धर्म और अन्याय की शत्रु के विनाश, मोक्ष और मुक्ति की दात्री, अंधकार का अंत और प्रकाश का प्रारंभ करने वाली देवी स्वरूपा हैं। प्रो.गौरी शंकर न...