जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- जमशेदपुर। संस्था युवा ने तीसरे जेंडर मेला का करनडीह के एलबीएसएम काॅलेज में आयोजन किया। बता दें कि पहला मेला पिछले साल एग्रीको क्लब हाउस में और दूसरा पोटका में आयोजित हुआ था। मेले के माध्यम से सभी प्रकार के लोग आकर जेंडर आधारित भेदभाव, परेशानियों और सफलता आदि को लेकर अपनी आवाज साझा करते हैं और इससे 'विविधता का उत्सव नजर आता है, जहां समानता पर चर्चा होती है. जेंडर मेला का थीम भी यही है समानता का उत्सव मनाना और समानता सुनिश्चित करना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...