देहरादून, मार्च 13 -- फोटो देहरादून। नव पर्वतीय विकास संस्था की ओर से होली मिलन का कार्यक्रम मजदूरों के साथ घंटाघर पर सुबह आठ बजे आयोजित किया गया। मुख्यतिथि अध्यक्ष विनोद कुमार एडवोकेट ने कहा कि होली का पर्व अनेकता में एकता का संदेश देता हैं। श्रमिक ही हैं जो इमारत की नींव से लेकर उनकी ऊंचाई तक कार्य करता हैं। श्रमिक समाज मे पिछड़ा हैं लेकिन विकास में अग्रणी भूमिका में है। अध्यक्ष विनोद कुमार एवं महासचिव अभिषेक गुप्ता ने लोगों से होली एवं जुमे की नमाज के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की। होली से मुस्लिम समाज को कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जाए। इस दौरान दिनेश सिंह, विपिन खन्ना, संजय कुमार ,अमन, आर्यन प्रधान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...