अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़। डॉ शंकर लाल शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड ने डोरी नगर गली नंबर 6 की महिला की आर्थिक मदद की। संरक्षक राकेश कुमार शर्मा व संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने बताया कि नीतू शर्मा की मां का देहांत हो गया था। वह त्रयोदशी संस्कार करने में अक्षम थीं। इससे पहले पिता का भी निधन हो गया था। एक साल पहले उनका मकान गिर गया था। उपाध्यक्ष बृजभूषण शर्मा बताया कि संस्था नीतू शर्मा की आर्थिक मदद की और उनको भरोसा दिया कि आगे भी मदद करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...