हापुड़, जून 29 -- वाईड यूनिटी राइट ह्यूमन एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को टीम के साथ पहुंचे और सिखेड़ा चौकी प्रभारी राहुल शिशोदिया को प्रतीक चिन्ह और मां सरस्वती का चित्र देकर उनको सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि राहुल शिशोदिया गरीब बच्चियों को पढ़ाकर मानवता की मिसाल पेश कर रहे है। अक्सर काफी बार पुलिस की धूमिल छवि को दिखाया जाता है। जिससे समाज में एक अलग तरह का संदेश जाता है। इस तरह का काम कभी कभी पत्रकारों के माध्यम से दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि राहुल शिशोदिया की पहल से दूसरे लोगों में मदद करने की उमंग जागी है। जिससे वो भी समाज में एक अच्छा कार्य कर सके। इस मौके पर सौरभ, धर्मेंद्र, शशांक, ओमप्रकाश, राकेश, अशोक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...