सिमडेगा, अक्टूबर 13 -- संस्था नगर अपना का 24 वां स्थापना दिवस रविवार को घूमधाम से मनाया गया। मौके पर संस्था के सदस्यों के द्वारा शोभा यात्रा तथा नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर नप क्षेत्र के विभिन्न टोलो के बच्चियों और महिलाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष चंदन डे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मनुष्य जीवन दुसरे का हित करने के लिए प्राप्त हुआ है। जिसे हमें गवाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्था के माध्यम से लगातार लोगों के हित में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था के माध्यम से श्रमदान के माध्यम से सैकड़ो सड़क मरम्मत कार्य, सैकडो सफाई एवं स्वच्छता पर कार्य, जल संरक्षण का कार्य, मलेरिया से बचाव के लिए कार्य साथ ही साथ कई गांव में बिजली पहुंचाने ...