सिमडेगा, सितम्बर 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। संस्था नगर अपना के तीन सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल डीसी को आवेदन सौंपा। आवेदन में कहा गया कि पिछले कई दिनों से शहर में पेयजलापूर्ति बाधित है। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पर्व त्योहार को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में सकरात्मक पहल करने की बात कही। आवेदन में गांधी मैदान, अटल पार्क, महावीर चौक, मोबाइल गली, हनुमान मंदिर के सामने, वीर बुद्धू भगत चौक इत्यादि स्थानों पर जल जमाव के साथ स्वच्छता की स्थिति अच्छी नहीं रहती है। आवेदन के माध्यम से इस दिशा में भी सकरात्मक पहल करने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में संस्था के अध्यक्ष चन्दन डे, मतियस लकड़ा, विजय किंडो, शंकर गोसाई आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...