उत्तरकाशी, जून 10 -- नेटबॉल स्पोर्ट्स प्रमोशन एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा उत्तराखंड राज्य की अधिकृत इकाई के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान और महासचिव सुरेन्द्र सिंह ने मान्यता मिलने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि यह संस्था उत्तराखंड राज्य में नेटबॉल खेल से संबंधित सभी योजनाओं के निर्माण, आयोजन एवं क्रियान्वयन हेतु अधिकृत है। राज्य में नेटबॉल खेल को बढ़ावा देने की सभी गतिविधियां यही संस्था संचालित करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...