नोएडा, अगस्त 4 -- नोएडा। सेक्टर-1 स्थित बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान में सोमवार को स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम आरोहण का शुभारंभ किया गया। नए विद्यार्थियों को संस्थान के इतिहास, शैक्षणिक परंपरा और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। निदेशक डॉ अभिनव कुमार शांडिल्य ने कहा कि बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान ने 70 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज भी हम उच्च गुणवत्ता के पेशेवरों का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में संस्थान के पूर्व छात्र और मुख्य विपणन अधिकारी शांतनु दुबे उपस्थित रहे। इस दौरान संस्थान की पत्रिका बीआईटी फ्यूजन का भी विमोचन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...