अलीगढ़, नवम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संस्थागत प्रसव बढ़ाने के तमाम प्रयासों के बीच ताजा रिपोर्ट ने कई ब्लॉकों की कमजोर हालत उजागर कर दी है। जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष पिछले दिनों रखी गई इस रिपोर्ट में बताया गया कि कुल संस्थागत प्रसव 31,408 रहे, यानी पिछले वर्ष के मुकाबले सिर्फ 894 की बढ़ोतरी। यह मामूली सुधार कई क्षेत्रों में मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की कमजोरी की ओर इशारा करता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि लोधा, गौंडा और बेसवा, ये तीन ब्लॉक सबसे खराब प्रदर्शन करने वालों में रहे। लोधा में जहां कुल 80 प्रसव कम हो गए, वहीं गौंडा में 67 और बेसवा में 47 प्रसवों की गिरावट दर्ज की गई। लगातार दो साल के आंकड़ों में ऐसी कमी पर चिंता व्यक्त की गई। इसके विपरीत कुछ इकाइयों ने बेहतर तस्वीर पेश की है। जिला महिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कॉल...