प्रयागराज, मई 21 -- प्रयागराज। जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में आयोजित की गयी। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे फर्स्ट रेफरल यूनिट, आयुष्मान, आभा आईडी आदि कार्यक्रम पर चर्चा की गयी। समीक्षा के दौरान पाया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत चाका, कौंधियारा व बहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पिछले वर्ष की तुलना में संस्थागत प्रसव कम हुए हैं। जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) में संस्थागत प्रसव की हालत बेहतर हुई है। डिप्टी सीएमओ डॉ. नवीन गिरि, एसीएमओ डॉ. रावेंद्र सिंह, डीपीएम विनोद सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...