पाकुड़, जुलाई 29 -- महेशपुर। एसं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को प्रभारी डॉ. अपूर्व हर्ष की अध्यक्षता में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से संस्थागत प्रसव बढ़ाने को लेकर संबंधित सभी सहिया साथी, एएनएम, बिटीटी को निर्देश दिया गया। साथ ही नियमित प्रतिरक्षण को लेकर भी सभी को लक्ष्य प्राप्ति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में लेप्रोसी, कालाजार, मलेरिया, टीवी बीमारी से संबंधित जानकारी भी दी गई। बैठक में शैलेश कुमार, ज्योतिष पासवान, आलमगीर शेख मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...