सीतापुर, जुलाई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि सीएचसी पर संस्थागत प्रसव का लक्ष्य बेहद कम है। जिस पर उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुधीर पांडेय को घरेलू प्रसव शून्य करने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने बीसीपीएम को भी निर्देश दिए कि वह संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने में आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग करें। निरीक्षण के दौरान सीएमओ को सीएचसी परिसर में गंदगी मिली, साथ ही इमरजेंसी में पंखा नहीं लगा था, साथ ही यहां पर गंदगी भी पाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...