एटा, मई 20 -- सीएमओ कार्यालय सभागार में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में संस्थागत प्रसव न कराने पर ब्लॉक शीतलपुर की एएनएम का वेतन रोकने और पीएचसी मिरहची की तीन स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण देने की कार्रवाई की है। बैठक में सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने मई में शून्य प्रसव कराने वाली स्टाफ नर्स, एएनएम को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में सीमएओ ने संस्थागत प्रसव न कराने पर ब्लॉक शीतलपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर कठौली की एएनएम राखी का वेतन रोकने पर निर्देश दिए है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिरहची की स्टाफ नर्स पूनम, वर्षा, नीरू को कम प्रसव कराने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अप्रैल माह में जिले के चार एफआईयू फैकल्टी के साथ 82 प्रसव केन्द्रों पर 969 संस्थागत प्रसव कराए गए हैं।...