पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति/नियमित टीकाकरण/पीसीपीएनडीटी की बैठक गांधी सभागार में सभागार में सम्पन्न हुई। संस्थागत प्रसवों को सभी इकाईयों को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। नेशनल क्वालिटी एसयोरेंस (एनक्यूएएस) प्रगति की भी समीक्षा की गयी। सभी इकाईयों को मानकानुसार तैयार कर प्रमाणीकृत कराये जाने के निर्देश दिए। मातृ मृत्यु समीक्षा की गई। कहा गया कि मातृ मृत्यु को समय से रिपोर्ट किया जाए। जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थागत प्रसवों को बढाने एवं मंत्र ऐप के माध्यम से 24 से 48 घन्टे के अन्दर भुगतान पर विशेष ध्यान दें। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एफआरयू समीक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, आभा आईडी प्रगति पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। आनलाइन पोर्टल (आरसीएच,...