गया, दिसम्बर 29 -- संस्कृत श्लोक और लेख पर कराएगा महासंघ गया जी, हिन्दुस्तान टीम मार्च महीने में संस्कृत के श्लोक व लेख पर कक्षा छह से लेकर दस के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता करायी जाएगी। सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ,गयाजी जिला इकाई का मासिक बैठक में इस बात कर निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता त्रिपुरारी मिश्र जी ने की। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो संघ से जोड़ा जए। यह जागृति तभी संभव है जब सभी लोग मिलकर अपने मुहल्ले या गली में रहने वाले लोगों से लगातार संपर्क कर संघ के सामाजिक उद्देश्यों से पररित कराएंगे। टिकारी से विवेकानंद मिश्र ने पैदल चलकर लोगों को जोड़ने की अपील की। बैठक में संरक्षक महेश मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार मिश्र, डॉ. वीरेंद्र कुमार मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, अनुज मिश्र, अजित कुमार ...