दरभंगा, अप्रैल 21 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में एक बार फिर शिक्षकेतर कर्मचारियों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। संघ के साथ किये गये समझौते को अब तक लागू नहीं किये जाने से आक्रोशित कर्मियों ने सोमवार से कार्य बहिष्कार करते हुए घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू कर दिया है। इससे पूर्व फरवरी में भी दो दिनों तक कर्मचारियों ने आंदोलन किया था। विवि मुख्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी सोमवार की सुबह कार्यालय पहुंचे और उपस्थिति दर्ज करा मुख्य द्वार पर गोलबंद होकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कर्मचारी लगातार विवि प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। कुलपति व कुलसचिव मुख्यालय में उपस्थित नहीं थे। कर्मियों को आंदोलित देख प्रभारी कुलपति सह संकायाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार झा, भूसंपदा पदाधिकारी डॉ. उ...