पटना, नवम्बर 24 -- संस्कृत कॉलेजों व स्कूलों में छात्रों की संख्या कैसे बढ़े और उन्हें बेहतर समेकित शिक्षा प्रदान करने के मुद्दे पर सोमवार को बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। निर्णय लिया गया कि संस्कृत विश्वविद्यालय और बोर्ड आपसी समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन कराएगा। साथ ही शैक्षणिक कैलेंडर भी तैयार करेगा। बोर्ड के अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि यह कैलेंडर संस्कृत स्कूलों व विश्वविद्यालय दोनों के छात्रों के लिए प्रभावी रहेगा। इसके लिए एक खाका तैयार कर लिया गया है। बैठक के दौरान प्रधानाचार्यों की एक कार्यशाला आयोजित किये जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। इस मौके पर डीन प्रो. पुरेन्द्र वारिक, परीक्षा नियंत्रक डॉ.ध्रुव मिश्र, शिक्षा...